यह ब्लॉग खोजें

24 अगस्त, 2010

“रक्षाबन्धन की दिनचर्चा” (प्राची)


-मेरा आज का पावन दिन-
IMG_1913
मैं प्राची हूँ!
आज रक्षाबन्धन है! मैं अपनी सहेलियों के साथ मन्दिर में आयी हूँ! इसके बाद मैं अपने भाई प्रांजल,  विनीत चाचाजी तथा अपने प्यारे पापा नितिन शास्त्री को राखी बाँधूँगी!
तो साथियों यह है मेरे भइया प्रांजल शास्त्री-
DSC_0004 DSC_0007अब मैं अपने प्यारे चाचाजी को राखी बाँधूँगी-
DSC_0015DSC_0017 और अब मैं अपने पापा जी को
राखी बाँधने जा रही हूँ-

DSC_0020DSC_0021 आज मेरी दादी जी और बड़ी दादी जी
मेरे लिए छोले भटूरे बनाने की तैयारी कर रहीं है-

DSC_0022 और अब मैं और भइया चाचा के साथ 
बाजार घूमने जा रहे हैं।

DSC_0024 यह थी आपकी प्यारी प्राची की
राखी के दिन की दिनचर्चा!

10 टिप्‍पणियां:

  1. प्राची की दिनचर्चा के चित्र अच्छे लगे रक्षाबंधन की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  2. प्राची की दिनचर्या तो बहुत बढ़िया रही ..

    जवाब देंहटाएं
  3. Waah ji bahut bhadiya....!!
    रक्षाबंधन की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  4. रक्षाबंधन तो कित्ता प्यारा त्यौहार है...ढेर सारी बधाइयाँ. आपके फोटो न्यारे-न्यारे.
    ______________________
    "पाखी की दुनिया' में 'मैंने भी नारियल का फल पेड़ से तोडा ...'

    जवाब देंहटाएं
  5. रक्षाबंधन पर हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
    वाह बहुत बढ़िया लगा!

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर प्राची की राखी के दिन की दिनचर्या,सुन्दर चित्रों के साथ ।

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।