यह ब्लॉग खोजें

27 मई, 2011

"स्वागत गीत" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")


लगभग 26 वर्ष पूर्व मैंने एक स्वागत गीत लिखा था। 
यह मेरा सौभाग्य है कि उत्सवों में आज भी 
क्षेत्र के विद्यालयों में इसको गाया जा रहा है!
स्वागतम आपका कर रहा हर सुमन।
आप आये यहाँ आपको शत नमन।।

भक्त को मिल गये देव बिन जाप से,
धन्य शिक्षा-सदन हो गया आपसे,
आपके साथ आया सुगन्धित पवन।
आप आये यहाँ आपको शत नमन।।

हमको सुर, तान, लय का नही ज्ञान है,
गलतियाँ हों क्षमा हम तो अज्ञान हैं,
आपका आगमन, धन्य शुभ आगमन।
आप आये यहाँ आपको शत नमन।।

अपने आशीष से धन्य कर दो हमें,
देश को दें दिशा ऐसा वर दो हमें,
अपने कृत्यों से लायें, वतन में अमन।
आप आये यहाँ आपको शत नमन।।

दिल के तारों से गूँथे सुमन हार कुछ,
मंजु-माला नही तुच्छ उपहार कुछ,
आपको हैं समर्पित हमारे सुमन।
आप आये यहाँ आपको शत नमन।।

स्वागतम आपका कर रहा हर सुमन।
आप आये यहाँ आपको शत नमन।।
स्वागतम-स्वागतम, स्वागतम-स्वागतम!!

21 टिप्‍पणियां:

  1. गीत अच्छा है आप इसको किसी बच्चा पार्टी से गवा कर उस का वीडियो या mp3 पोस्ट पर डाल देवें तो सब को एक फायदा हो जाना है इस की धुन मिल जाएगी और फिर हम भी इसे अपने स्कूल मे प्रयोग कर सकते है वैसे धुन हम भी बना सकते हैं पर आपके क्षेत्र की धुनें अच्छी होती हैं |

    जवाब देंहटाएं
  2. ्ये तो बहुत ही सुन्दर स्वागत गीत है……वाह शानदार्। लीजिये आपको तो धुन बनाने वाले भी मिल गये और अर्चना जी हैं ही बस हो गया काम ……इसे लयबद्ध करवा दीजिये।

    जवाब देंहटाएं
  3. ji han dusht ghotale baj v mkkar netaon ke liye hi to yh gaya jata hai jo school ki pryog shala se le kr mootraaly tk ka udghatn krte hain

    जवाब देंहटाएं
  4. वेद व्यथित जी!
    आपसे ऐसे घटिया कमेंट की आशा नही थी,
    वो भी बच्चों के ब्लॉग पर!

    जवाब देंहटाएं
  5. आज तक तो आप कभी इस ब्लॉग पर आये नहीं
    और आये तो इस प्रकार के कमेंट की बानगी लेकर!

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर स्वागत गीत है।…..

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत ही सुन्दर और प्यारा-प्यारा स्वागत गीत है ….धन्यवाद
    .
    एक अनुरोध करना था ..मुझे भी ब्लाग मंच मेंशामिल करे
    मेरा-URL kuhukipiyariduniya.blogspot.com मैंने कई बार rcshashtri@uchcharan.com मं
    ई मेल भी किया था ।
    धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत अच्छा स्वागत गीत
    अनुमति हो तो जरूरत पड़ने पर अपने विद्यालय के उत्सव में इसका उपयोग कर सकूँ.
    दर्शन जी का सुझाव सार्थक है

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत अच्छा स्वागत गीत .


    बाल- मंदिर में आज काका हाथरसी जी की बाल कविता

    http://baal-mandir.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुन्दर स्वागत गीत !

    जवाब देंहटाएं
  11. आपका स्वागत गीत बहुत सुन्दर है. ब्लॉगमंच पर आपके ब्लॉग को देखा. विचार प्रकट करना तो गलत नहीं, पर बुरा लगा कि कुछ लोग अपनी स्वयं कि शोभा, और मंच कि गरिमा, सभी कुछ भूल जाते हैं. आपके के लिए एक सुझाव है, क्यों न टिप्पणियों को 'मोडरेटेड' रखें? इस तरह आप तय कर सकेंगे कि कौन सी टिप्पणी अनुकूल है, और कौन सी नहीं. शायद आप कर ही चुके हों.

    सादर,
    अनूषा

    जवाब देंहटाएं
  12. स्कूल में हर वर्ष नया स्वागत गीत तैयार कराना पडता है । अक्सर हम लोग खुद ही लिखकर तैयार कर लेते हैं । इस बार आपका यह सुन्दर स्वागतगीत बहुत ही उपयुक्त लग रहा है ।

    जवाब देंहटाएं
  13. स्कूल में हर वर्ष नया स्वागत गीत तैयार कराना पडता है । अक्सर हम लोग खुद ही लिखकर तैयार कर लेते हैं । इस बार आपका यह सुन्दर स्वागतगीत बहुत ही उपयुक्त लग रहा है ।

    जवाब देंहटाएं
  14. मैने यह गीत विद्यालय मेँ करवाया है

    जवाब देंहटाएं
  15. Sir apki thought bahut acchi hai
    Me dil se is very very nice song ke liye thankyu karna chaunga
    Aap bahut years tak jivit rahkar is earth samman badate rahe.

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।