यह ब्लॉग खोजें

06 मार्च, 2013

" प्राञ्जल की 14वीं वर्षगाँठ" (डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक')

कल मेरे पौत्र प्राञ्जल की 
14वीं वर्षगाँठ थी!

इस अवसर पर प्रिय प्राञ्जल को
दिल की गहराइयों से 
शुभकामनाएँ और आशीर्वाद!
--
रचा-बसा था उस समय, होली का त्यौहार।
पौत्ररत्न के रूप में, मिला हमें उपहार।।
--
जन्मदिवस पर आपको, देते हम आशीष।
पढ़-लिखकर बन जाइए, जल्दी से वागीश।।
रोज सुबह सन्देश आपका, जब हमको मिल जाता है।
मन-उपवन का हर कोनातब खिलकर मुस्काता है।।

जीवन कैसे जियेंयही सच्चे साथी सिखलाते हैं।
मर्म कर्म का हमेंहमारे शुभचिन्तक बतलाते हैं।
साथी पथ पर बढ़ने की जब सच्ची राह दिखाता है।
मन-उपवन का हर कोनातब खिलकर मुस्काता है।।

दूर देश से आयी तितलीसोई कली जनाने को,
उठो सवेरा हुआ-समेटो उगते हुए खज़ाने को,
कलिकाओं को सुमन बनाने कोभँवरा मंडराता है।
मन-उपवन का हर कोनातब खिलकर मुस्काता है।।

बाँटो प्यार सभी कोये जीवन तो बहुत जरा सा है,
अमृत पाने कीसबके मन में होती अभिलाषा है,
लेकिन जिसने पिया गरलवो महादेव कहलाता है।
मन-उपवन का हर कोनातब खिलकर मुस्काता है।।

जब हम आते हैं   दुनिया मेंसभी बधायी देते हैं,
अनजानी सी मूरत मेंहम बचपन को पा लेते हैं,
खुशियों का परिवेशजगत में सबको बहुत सुहाता है।
मन-उपवन का हर कोनातब खिलकर मुस्काता है।।

19 टिप्‍पणियां:

  1. प्रांजल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। ईश्वर उनके हर सपने को पूरा करें।


    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रिय प्रांजल को जन्म दिन की हार्दिक बधाई ,एवं सुंदर कविता हेतु आपको भी बधाई|

    जवाब देंहटाएं
  3. प्रांजल को जन्म दिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  4. प्रांजल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रांजल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई

    जवाब देंहटाएं
  6. प्रांजल को ढेर सारा प्यार व आशीष । जब मान्या के लिये आपने इतनी खूबसूरत कविता लिखी तो प्रांजल तो आपके स्नेह का हकदार है ही ।

    जवाब देंहटाएं
  7. प्रांजल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.....स्नेहमयी कविता रची है आपने

    जवाब देंहटाएं
  8. प्रिय प्राञ्जल आशीष है, कल था नेट से दूर |
    छिन्नमस्तिके मातु से, मिले प्यार भरपूर |
    मिले प्यार भरपूर, शक्तिपीठों में आये |
    बावन हैं यह पीठ, सती ने स्वयं बनाए |
    यश फैले चहुँओर, होय मंगल ही मंगल |
    बाढ़े बुद्धि विवेक, स्वास्थ्य उत्तम प्रिय प्राञ्जल |

    जवाब देंहटाएं
  9. आपकी उत्कृष्ट प्रस्तुति का लिंक लिंक-लिक्खाड़ पर है ।।

    जवाब देंहटाएं
  10. प्रिय प्रांजल को जन्म दिन की हार्दिक बधाई ,एवं सुंदर कविता हेतु आपको भी बधाई|

    जवाब देंहटाएं
  11. प्रांजल को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। उत्कृष्ट प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  12. जन्‍मदिन तुम्‍हारा मिलेगें लडडू हमको
    बधाई हो बधाई जन्‍मदिन की तुमको

    हिन्‍दी तकनीकी क्षेत्र की रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियॉ प्राप्‍त करने के लिये इसे एक बार अवश्‍य देखें,
    लेख पसंद आने पर टिप्‍प्‍णी द्वारा अपनी बहुमूल्‍य राय से अवगत करायें, अनुसरण कर सहयोग भी प्रदान करें
    MY BIG GUIDE

    जवाब देंहटाएं
  13. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  14. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।