यह ब्लॉग खोजें

24 नवंबर, 2010

" नन्हे सुमन की आराधना" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

तार वीणा के सुनाओ कर रहे हम कामना।
माँ करो स्वीकार नन्हे सुमन की आराधना।।
इस ध्ररा पर ज्ञान की गंगा बहाओ,
तम मिटाकर सत्य के पथ को दिखाओ,
लक्ष्य में बाधक बना अज्ञान का जंगल घना।
माँ करो स्वीकार नन्हे सुमन की आराधना।।

बेसुरे से राग में, अनुराग भर दो,
फँस गये हैं हम भँवर में, पार कर दो,
शारदे माँ कुमति हरकर सबको मेधावी बना।
माँ करो स्वीकार नन्हे सुमन की आराधना।।

वन्दना है आपसे, रसना में रस की धार दो,
हम निपट अज्ञानियों को मातु निज आधार दो,
माँ हमें वरदान दो, होवें सुफल सब साधना।
माँ करो स्वीकार नन्हे सुमन की आराधना।।

4 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर लगी आपकी यह रचना.

    जवाब देंहटाएं
  2. इस ध्ररा पर ज्ञान की गंगा बहाओ,
    तम मिटाकर सत्य के पथ को दिखाओ,
    लक्ष्य में बाधक बना अज्ञान का जंगल घना।
    माँ करो स्वीकार नन्हे सुमन की आराधना।।

    बेहद भावप्रवण आराधना……………बहुत बढिया लगी।

    जवाब देंहटाएं
  3. सुन्‍दर भावमय शब्‍द रचना ।

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।