यह ब्लॉग खोजें

16 अप्रैल, 2010

“लैपटॉप” (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री “मयंक”)

“लैपटॉप”

IMG_1124
इस बस्ते में क्या है भइया,
हमें खोल कर दिखलाओ!
कहाँ चले तुम इसको लेकर,
कुछ हमको भी बतलाओ!! 

इसमें प्यारा लैपटॉप है,
छोटा सा है कम्प्यूटर!
नये जमाने का इसको ही,
हम तो कहते हैं ट्यूटर!!
IMG_1100 - Copy
जो कुछ डेस्कटॉप में होता,
वही सभी कुछ है इसमें!
चाहे कहीं इसे ले जाओ,
यही खूबियाँ हैं इसमें!!

अगर घूमने जाओ पार्क में,
संग इसे भी ले जाओ!
रेल और बस में जाओ तो,
इससे इण्टरनेट चलाओ!!

गाना सुनने का यदि मन हो,
मनचाहा तुम गीत सुनो!
देशी और विदेशी चाहे,
कैसा भी संगीत सुनो!!

इसमें छोटा माउस-पैड है,
सुन्दर सा की-बोर्ड बना है!
यह खिलौना बहुत सलोना,
मुझको इससे प्यार घना है!!

14 टिप्‍पणियां:

  1. bahut khub

    shandar kavita


    shkaher kumawat
    http://kavyawani.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  2. लैपटॉप की सारी खूबियां बताता सुन्दर बाल गीत...

    जवाब देंहटाएं
  3. लैपटॉप शीर्षक से सरस पायस पर
    श्री अजय गुप्त का मनभावन बालगीत
    पढ़ा ही जा रहा है,
    आज लैपटॉप पर आपकी भी
    सुंदर बालकविता पढ़कर बहुत प्रसन्नता हुई!
    --
    बच्चों के लिए आपके
    ये अनूठे उपहार हमेशा याद किए जाएँगे!

    जवाब देंहटाएं
  4. एक बात तो रह ही गई -
    प्रांजल भइया का फ़ोटो तो
    बहुत बढ़िया लग रहा है!

    जवाब देंहटाएं
  5. Bahut hi behtar dhang se bachchon ko jaankari deta hua baalgeet.manmohak laga.

    जवाब देंहटाएं
  6. laiptop ki yah kavita
    aapki badi nirali hai
    jo bachcho keto man ko bhaye
    badon ko bhi lage maje wali hai.
    bahut hi badhiya kavita.
    poonam

    जवाब देंहटाएं
  7. bahut acchhe se laptop ki khubiya bata di...jo aasaani se baccho ko samajh me aa gayi...aur hamare peechhe pad gaye ki ye to bahut acchha jadugar hai...ham b apne baste me le jaye.

    जवाब देंहटाएं
  8. मैं तो अपने लैपटॉप पर खूब गेम खेलती हूँ.
    ________________
    'पाखी की दुनिया' में इस बार माउन्ट हैरियट की सैर करना न भूलें !!

    जवाब देंहटाएं
  9. 'सप्तरंगी प्रेम' ब्लॉग पर हम प्रेम की सघन अनुभूतियों को समेटे रचनाओं को प्रस्तुत करेंगे.जो रचनाकार इसमें भागीदारी चाहते हैं,वे अपनी 2 मौलिक रचनाएँ, जीवन वृत्त, फोटोग्राफ भेज सकते हैं. रचनाएँ व जीवन वृत्त यूनिकोड फॉण्ट में ही हों. hindi.literature@yahoo.com

    जवाब देंहटाएं
  10. उपयोगी होने के कारण
    चर्चा मंच पर

    झिलमिल करते सजे सितारे!

    शीर्षक के अंतर्गत
    इस पोस्ट की चर्चा की गई है!

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।