यह ब्लॉग खोजें

14 मार्च, 2011

"जन्मदिन की बधाई" (डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री "मयंक")

आज मेरा जन्म-दिवस है!
आज तुम्हारी वर्षगाँठ को,
मिल कर सभी मनायेंगे।
जन्मदिवस पर प्यारी बिटिया को,
हम बहुत सजाएँगे।।

मम्मी-पापा हर्षित होकर,
लायेंगे उपहार बहुत,
जो तुमको अच्छे लगते हैं,
वस्त्र वही दिलवायेंगे।

होली की पिचकारी के संग,
रंग सलोने भी होंगे,
गुब्बारे और खेल-खिलोने,
सुन्दर-सुन्दर लाएँगे।।

इष्ट-मित्र और सम्बन्धी भी,
देंगे शुभ-आषीष तुम्हें,
इस पावन वेला पर घर में,
यज्ञ-हवन करवायेंगे।

दादा-दादी की बगिया की,
तुम ही तो फुलवारी हो,
खुशी-खुशी प्यारी प्राची को,
हँस कर गले लगायेंगे।
--
मेरी पिछली वर्ष मनाई गई
सालगिरह के कुछ चित्र
बड़े दादा-दादी जी,
मेरे नन्हें दोस्त
और मेरा पूरा परिवार
IMG_1062 - Copy - Copy
मम्मी बैठीं है, पापा गुब्बारा फुला रहे हैं!
IMG_1074 - Copy
पापा मंगल तिलक लगा रहें हैं
और भइया प्रांजल साथ में खड़े हैं!
दादी मोबाइल कान में लगाएँ हैं
और बाबा जी आशीर्वाद दे रहे हैं!
IMG_1069 - Copy (3)
विनीत चाचा जी ने तो मुझे
प्यार से गोद में ही उठा लिया है!
IMG_1063
पीछे मेरी परदादी हैं और बनबसा से
मेरे ताऊ जी आये हैं!
मैं कितनी खुश हूँ न आज!

10 टिप्‍पणियां:

  1. जन्मदिन की बधाई बिटिया रानी को.

    जवाब देंहटाएं
  2. प्राची को जन्म दिन पर बहुत बहुत शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं
  3. जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो प्राची ...तुम सचमुच बहुत भाग्यशाली हो इतने सारे लोगों की राज दुलारी हो !

    जवाब देंहटाएं
  4. प्राची को जन्मदिन की बधाई , आशीर्वाद और शुभकामनायें ...

    जवाब देंहटाएं
  5. प्यारी बिटिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  6. प्राची को जन्म दिन पर बहुत - बहुत शुभकामनाएँ|

    जवाब देंहटाएं
  7. मेरी तरफ से भी प्राची को
    बहुत-बहुत प्यारी शुभकामनाएँ और आशीर्वाद!

    जवाब देंहटाएं
  8. प्रिय प्राची को जन्म दिवस की बहुत-बहुत बधाई। बिलम्ब के लिए क्षमा चाहता हूँ।

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।