यह ब्लॉग खोजें

14 मार्च, 2011

"मैं हूँ आप सबकी प्यारी प्राची"


आज 14 मार्च है!
यानि मेरी 6वीं वर्षगाँठ!
इस अवसर पर मेरे परिवार ने मिलकर
भारतीय संस्कृति के अनुसार
मेरा जन्मदिवस मनाया!
सबसे पहले आम के लट्ठे को छीलकर
यज्ञ करने के लिए समिधाएँ बनाई गईं!
अब बाबा जी ने हवन किया! 
यज्ञ के पश्चात मैंने हाथ जोड़कर
सबको अभिवादन किया!
इस अवसर पर मेरे बहुत से दोस्त भी आये थे!
उनको मैंने जलपान भी कराया!
आधुनिकता में भी मैं किसी से कम नहीं हूँ!
मैंने भी मिल्क-केक काटा!
सबसे पहले मेरे बड़े दादा जी ने मुझे आशीर्वाद दिया!
अब बड़ी दादी जी ने मुझको तिलक किया!
मेरे प्यारे बाबा जी ने मुझे ढेर सारा प्यार करते हुए,
अपना आशीर्वाद दिया!
मेरी दादी मुझे बहुत प्यार करतीं हैं।
उन्होंने भी गिफ्ट दिया!
मेरे पापा सबसे अच्छे है!
उन्होंने भी मेरा मंगल तिलक किया!
और मम्मी जी ने भी मुझे तिलक लगाया!
 मेरे प्यारे चाचा तो मुझे सबसे ज्यादा प्यार करते है!
उन्होंने मुझे सबसे बढ़िया गिफ्ट दिया!
इस प्रकार मेरा जन्मदिन 
सबने बहुत हर्ष और उल्लास के साथ मनाया!
मैं हूँ आप सबकी प्यारी कु. प्राची

5 टिप्‍पणियां:

  1. प्राची के जन्म-दिवस पर
    बनाई गई यह चित्रावली बहुत सुंदर लग रही है!
    --
    प्राची को सब ऐसे ही प्यार करते रहें!

    जवाब देंहटाएं
  2. priy beti prachi
    baar baar ye din aaye
    baar -baar ye dil gaye
    tum jiyo hajaro saal
    saal ke din hi pachaas hazaar .
    bahut hi achhi tarah se aapke baba ji v parivaar ne milkar aapka jandin manaaya.

    hamesha aise hi sneh v pyaar tumhe jivan paryat mile
    inhi shubh kamnaao ke saath ---janam-din ki bahut bahut badhi .aapki saari tasveere bhi bahut hi achhi lagin.
    dher saara pyaar
    poonam

    जवाब देंहटाएं
  3. लाडली प्राची को उनके पावन जन्म-दिवस ढेरो सारी बधाइयाँ। बिलम्ब के लिए क्षमा चाहता हूँ।

    जवाब देंहटाएं

केवल संयत और शालीन टिप्पणी ही प्रकाशित की जा सकेंगी! यदि आपकी टिप्पणी प्रकाशित न हो तो निराश न हों। कुछ टिप्पणियाँ स्पैम भी हो जाती है, जिन्हें यथासम्भव प्रकाशित कर दिया जाता है।